Ranchi:चुटिया के पावर हाउस के पास से छात्रा को बहला भगा ले गया था बक्सर,पुलिस ने किया बरामद

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र के पॉवर हाउस के पास से एक छात्रा को 4 जनवरी को एक युवक बहला कर ले भागा था।जिसे चुटिया थाना की पुलिस ने बक्सर से बरामद कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी छात्रा को लेकर राँची नहीं पहुंची है। इस संबंध में छह जनवरी के छात्रा के नाना ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उनकी पोती कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। चार जनवरी को वह कॉलेज के लिए निकली। लेकिन वापस घर नहीं आई। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उसे एक युवक फोन पर लगातार परेशान करता था। एक बार उस युवक को छात्रा के नाना ने समझाया भी था, लेकिन वह परेशान करता ही रहा। छात्रा के नाना ने आशंका व्यक्त की थी कि उसी युवक ने उनकी पोती को बहला कर भगाया होगा।

error: Content is protected !!