Ranchi:बुंडू में मजदूरों से भरी बस सड़क पर पलट गई,एक दर्जन से ज्यादा मजदूर घायल,तीन की स्थिति नाजुक..

राँची।जिले के बुंडू अनुमंडल क्षेत्र में आज एक बस सड़क पर पलट गई।इससे एक दर्जन लोग घायल हो गए। बस मजदूरों को लेकर बिहार के मोतिहारी से विजयवाड़ा जा रही थी।शुक्रवार को शाम 4 बजे के करीब एक बिल्ली को बचाने के क्रम में बस पलट गई।इसमें बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए। इनमें राजकुमार,तूफानी मांझी और अनिल यादव की हालत चिंताजनक है।जिसे अनुमंडलीय अस्पताल बुंडू में घायलों का प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को रिम्स राँची भेज दिया गया है। घटना के बाद बस का ड्राइवर फरार है। दुर्घटना शाम 4 बजे की है। बस में सवार मजदूरों ने बताया कि बस बिल्ली को बचाने के चक्कर में पलट गई। मौके पर बुंडू थाना पुलिस और दशमफाॅल थाना पुलिस पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया।

error: Content is protected !!