मजदूरों से भरा ऑटो पलटने से भाई-बहन की मौत, 8 लोग घायल..

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला-मुरी मार्ग के हारुबेड़ा के समीप ट्रक ने एक ऑटो को धक्का मार दिया। जिससे ऑटो पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।जिसमें सवार भाई-बहन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि ऑटो में सवार आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गये।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के सदर अस्पताल, रामगढ़ रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान 17 साल के सीमना लोहार और उसकी पांच वर्षीय बहन चांद लोहार दोनो के पिता अमृत लोहार के रूप में हुई है।घायलों में देवाशीष लोहार, कालीचरण कर्मकार,एकादशी देवी, दिलीप लोहार,बहादूर कर्मकार,अमृत लोहार, सूरज लोहार, समीर लोहार सहित अन्य शामिल है।

बताया जा रहा है कि सभी नावाडीह सुईसा पश्चिम बंगाल निवासी हैं घटना की सूचना मिलते ही इनके परिजन गोला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।जहां दोनों भाई-बहन की मृत्यु होने से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल था।मृतक के परिजनों ने बताया कि सभी बोरोबिंग स्थित एक व्यक्ति के यहां ईंट बनाने का काम करते थे।सभी मजदूर होली की छुट्टी में घर जा रहे थे इस बीच एक ट्रक ने ऑटो को धक्का मार दिया।जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलटने से यह हादसा हुआ है।

error: Content is protected !!