Ranchi:बेड़ो में ईंट लदा ट्रक पलटने से दबकर चालक की मौत,चार घायल….

राँची।जिले के नरकोपी थाना क्षेत्र के बोबरो मोड़ के पास सड़क के किनारे ईंट लदा ट्रक पलटने से चालक की दबकर मौत हो गई। वहीं ट्रक पर सवार चार लोग घायल हो गए। घटना सोमवार को दिन के लगभग साढ़े 11 बजे की है। मृतक चालक रुमेश नायक (24 वर्ष) राँची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के साड़म गांव का निवासी था। वहीं घायलों में संदीप नायक, रोहित नायक और मनोज नायक तीनों साड़म गांव बुढ़मू के निवासी हैं। जबकि दुर्गा लोहरा बोगरो टिकरा बेड़ो का रहनेवाला है। बताया जाता है कि ट्रक बुढ़मू से ईंट लादकर नरकोपी जा रहा था। सूचना मिलने पर नरकोपी थाना प्रभारी अभिजीत कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने चारों घायलों को सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ राजीव रंजन ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। वहीं गंभीर रूप से घायल संदीप नायक, मनोज नायक और दुर्गा लोहरा को रिम्स रेफर कर दिया। इधर, नरकोपी पुलिस ने बड़ी मुश्किल स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक से दबे चालक को बाहर निकाला, परंतु तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

error: Content is protected !!