BREAKING@448:जमशेदपुर से 3,चाईबासा से 1 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि..
जमशेदपुर।जमशेदपुर में बुधवार की शाम को एक साथ तीन कोरोना पोजिटिव मरीज मिल गया है।सुबह के वक्त तो अच्छी खबर जमशेदपुर में आयी थी कि पहली कोरोना पोजिटिव पायी गयी लड़की डिस्चार्ज होकर घर चली गयी थी और एक और लड़का शहर से ही इलाज होने के बाद टीएमएच से डिस्चार्ज हो गया था , लेकिन अब एक साथ तीन कोरोना पोजिटिव केस सामने आ चुका है ।लेकिन शाम में ये तीनों जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित प्रोफेशनल कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे ,जिनका टेस्ट हुआ था और तीनों महाराष्ट्र से आये थे . डीसी रविशंकर शुक्ला ने इसकी पुष्टि की है . अभी तीनों कहां के रहने वाले है जमशेदपुर में यह पता नहीं चल पाया है . इसी तरह पश्चिम सिंहभूम जिले में भी एक और कोरोना पोजिटिव मरीज मिला है ।इस तरह जमशेदपुर ( पूर्वी सिंहभूम जिले ) में कोरोना पोजिटिव के मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हो चुकी है।मंगलवार को तीन कोरोना पोजिटिव पाये गये थे , जिसमें से दो धालभूमगढ़ में जबकि सीतारामडेरा में एक पुरुलिया का व्यक्ति पोजिटिव पाया गया था ।इस तरह संख्या 27 थी।जो बुधवार को तीन कोरोना पोजिटिव पाया गया , जिसके बाद यह संख्या बढ़कर 30 हो चुकी है।वैसे कोल्हान की बात की जाये तो सरायकेला – खरसावां जिले में पांच कोरोना पोजिटिव मरीज पाये जा चुके है जबकि पश्चिम सिंहभूम में अब तक पोजिटिव की संख्या 15 हो चुकी। राज्य में 448 हो गई है।