Breaking:हज़ारीबाग़ के इचाक में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

हज़ारीबाग।जिले के इचाक थाना क्षेत्र के राँची पटना मार्ग बरियठ के पास रामगढ़ की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्विफ्ट कार जेएच 01 बी वाइ 4897 ने ट्रक में पीछे मारी जोरदार टक्कर।जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है।एक घायल बताया जा रहा है।मृतकों में मनोज शर्मा उम्र 58 वर्ष मेधा डेयरी का इंचार्ज राँची बताया जा रहा है एवं बिरजू राणा उम्र 58 वर्ष प्रोफ़ेसर झारखण्ड कॉलेज डुमरी का है दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई।वहीं घायल अमित कुमार को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हुई। एवं ड्राइवर सुमित कुमार सुर सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि चारों एक ही घर के चाचा भतीजा एवं पुत्र है जो रामगढ़ से अपने घर इचाक तिरला जा रहे थे। ट्रक भागने में सफल रही।घटना दो बजे दिन घटी है।पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।आगे की जांच जारी है।

error: Content is protected !!