BREAKING:रफ्तार का कहर:दो बच्चे समेत पांच की मौत,एक घायल,धनबाद के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र की घटना

धनबाद।जिले में बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर है।रफ्तार की कहर बरपा है।तेज रफ्तार कार ने लोडेड ट्रक में पीछे से मारी टक्कर।हादसे में 5 लोगों की मौत।जबकि एक गंभीर रुप से घायल शख्स को भेजा गया अस्पतला।मृतकों में एक महिला दो बच्चे एवं दो पुरुष शामिल हैं ।बताया जा रहा है सभी धनबाद से जामताड़ा की ओर जा रहे थे।गोविंदपुर साहेब गंज हाइवे पर पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के लतानी पगला मोड़ की घटना।मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कार से निकाला।वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।आगे की करवाई जारी है।

ग्रामीणों और पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे चालक को बाहर निकाला गया। उसे इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद भेजा गया। जबकि कार में सवार अन्य पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक परिवार पाकुड़ के बताए जाते हैं।घटना सुबह पांच बजे का बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!