Breaking:राँची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में पांच से सात राउंड चली गोली,कोई हताहत नहीं,पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

राँची।राजधानी राँची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित कैलाश मंदिर के पास अपराधियों ने पाँच से सात राउंड हवाई फायरिंग की है। मौके पर सुखदेवनगर थाना पुलिस पहुँचकर घटनास्थल से 4 लोगों को हिरासत में लिया।हिरासत में लिए गए सभी आरोपी को थाने लाया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गोली क्यों चली है इस मामले पर फिलहाल पुलिस भी बताने से इंकार कर रही है। इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्चस्व की लड़ाई में हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों ने हवाई फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह जानकारी जुटाने की प्रयास कर रही है कि हवाई फायरिंग किस वजह से की गई है और इस घटना में और कितने लोग वहां मौजूद था।वहीं कुछ हिरासत में लिए गए लोगों में जमीन ब्रोकर भी बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!