#BREAKING:कोडरमा के सतगांवा जंगल में सुरक्षाबलो और नक्सलियों में मुठभेड़,एक नक्सली मारा गया,हथियार बरामद,ऑपरेशन जारी है..

कोडरमा।जिले के सतगांवा में गुरुवार की दोपहर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई।इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया और एक नक्सली घायल हो गया।घायल नक्सली को उसके साथी ही लेकर भागने में सफल रहे।मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने एक एके-47 राइफल और थ्री नॉट राइफल बरामद किया है।

घटना की पुष्टि एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने की है।गुरुवार को नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ 22एफ बटालियन और जिला पुलिस के द्वारा संयुक्त सर्च अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।इसके बाद पुलिस के द्वारा भी जबाबी कार्यवाही में एक नक्सली मारा गया और एक नक्सली घायल हो गया जिसे लेकर भागने में उसके साथी ही सफल रहे।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस का 25 लाख का इनामी प्रद्युमन शर्मा के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई है।सर्च ऑपरेशन जारी है।

error: Content is protected !!