#BREAKING:मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन की कोरोना जांच हेतु सैंपल लिया गया,रिपोर्ट कल आ सकता है!
राँची।मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन की कोरोना जांच हेतु सैंपल लिया गया।
झारखण्ड में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है।पिछले तीन-चार दिनों से राज्य में 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।राज्य के पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स, पत्रकार के बाद अब मंत्री, विधायक भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं।राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, जेएमएम विधायक मथुरा महतो कोरोना संक्रमित पाये गये हैं
मंत्री के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था।शनिवार को सिविल सर्जन वीबी प्रसाद के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों की टीम सीएम आवास पहुंची।डॉक्टरों की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन समेत पूरे परिवार का स्वाब सैंपल जांच के लिए लिया है।साथ ही सीएमओ के कई अधिकारियों और कर्मियों का भी स्वाब सैंपल जांच के लिए लिया गया।कल जांच रिपोर्ट आ सकती है।
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है सावधानी बरतें,सरकार द्वारा दिये निर्देशों का पालन करें ।कोरोना से लड़ना है और जीतना है।इसलिए कोरोना को भगाने के लिए सावधानियां जरूर बरतें।सामाजिक दूरी और मास्क जरूर लगाएं।भीड़ भाड़ ना लगाए और भीड़ में ना जाएं।जरुरत हो तभी घर से निकलें।