Breaking:राँची के सेवा सदन के पास मेडिकल स्टोर में लूट,फायरिंग करते भागा अपराधी,एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना है

राँची।राजधानी राँची के कोतवाली थाना क्षेत्र में हथियार के बल पर मेडिकल स्टोर में लूट, फायरिंग करते हुए भागा बेखौफ अपराधी।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र में सेवा सदन के पास जैन मेडिकल स्टोर में बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की रात 10:20 बजे हथियार के बल पर लूट की घटना का अंजाम दिया। पिस्टल के बल पर अपराधी जैन मेडिकल स्टोर के संचालक और कर्मियों को अपने कब्जे में लेकर कैश काउंटर में रखा नगद लेकर फरार हो गया। लूटपाट की घटना का अंजाम देकर भागने के समय अपराधियों ने फायरिंग भी की है। अपराधियों ने हवाई फायरिंग की है जिसमें एक स्टाफ को पैर में गोली लगने की सूचना है।लूटपाट कर गोलीबारी किए जाने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाया जा रहा है।सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

error: Content is protected !!