Breaking:राँची पुलिस और पीएलएफआई उग्रवादियों में मुठभेड़,6 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरमाद,दोनों ओर से करीब 30 राउण्ड फायरिंग हुई है

राँची।राँची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सल खत्म करने के अभियान में लगी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पीएलएफआई के एरिया कमांडर कुंवर उरांव उर्फ जयनाथ सहित छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नामकुम थाना पुलिस और एसएसपी की स्पेशल टीम(क्यूआरटी) ने कार्रवाई करते हुए सभी उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पूरे मामले की एसएसपी सुरेंद्र झा खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे। गिरफ्तार हुए उग्रवादियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पकड़े गए उग्रवादी हत्या, आगजनी और लेवी वसूली की घटना में शामिल रहा है। इस मामले में संभावना जताई जा रही है कि राँची पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देगी।

मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर कुंवर गोप उर्फ जयनाथ अपने अन्य सहयोगियों के साथ नामकुम एरिया में कई बड़ा कांड करने जुटे हैं।सूचना पर थाना क्षेत्र स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क के पास पहले दो उग्रवादियों को दबोचा उससे पूछताछ में उसने बताया कि जंगल मे एक अर्धनिर्मित मकान में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कुंअर उरांव और अन्य योजना बना रहा है।उग्रवादियों के बताये आधार पर डीएसपी मुख्यालय 1 नीरज कुमार के नेतृव में नामकुम थाना प्रभारी सदलबल,खरसीदाग ओपी प्रभारी सदलबल और एसएसपी की स्पेशल टीम( क्यूआरटी) वहाँ पहुँचे।घेराबंदी कर वहां से कई उग्रवादी को गिरफ़्तार किया।उसके बाद उससे पुछताछ में जानकारी मिली कि और साथी चैटे जंगल में हैं वहाँ पर भी जुटे है।उसके बाद पुलिस सबको लेकर चेटे जंगल पहुँची ।जैसे पुलिस पहुंची उग्रवादियों की ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की।पुलिस की ओर से करीब 18 से 20 राउंड फायरिंग हुई।वहीं उग्रवादियों की ओर से करीब एक दर्जन फायरिंग की गई।पुलिस की ओर से भारी पड़ता देख सभी उग्रवादी भाग गया। वहीं सर्च के दौरान जंगल से खाली खोखा ,गोली,बाइक बरामद किया है।गिरफ़्तार उग्रवादियों में ये सब है।कुंअर उरांव,रवि मिंज,मुंडा उरांव,विजय उरांव,नरेश उरांव और अमृत कीस्टोफ़ा।इसके पास हथियार और गोली बरामद

error: Content is protected !!