#Breaking:पंचायत सेवक ने पहले कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या की,फिर खुद जहर खाकर कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया।

पलामू।पंचायत सेवक ने कुल्हाड़ी से काटकर की पत्नी हत्या कर दी और खुद जहर खाकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर लिया।यह घटना तरहसी थाना क्षेत्र के बिनेका गांव में हुई।जहां पंचायत सेवक बिरोधी सिंह ने मंगलवार की रात अपनी पत्नी लीलावती देवी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।पत्नी की हत्या करने के बाद उसने खुद जहर खाकर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर लिया।

एसीबी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया था:

बता दे की विरोधी सिंह को पांकी से कुछ दिनों पहले एसीबी की टीम ने घूस लेते गिरफ्तार किया था और जेल भेज दिया था. कुछ दिन पहले विरोधी सिंह जेल से छूटा था. विरोधी सिंह अपनी पत्नी से लगातार लड़ाई भी करता रहता था. कुछ दिनों से वो मानसिक तनाव में रह रहा था।

कोरोना के कारण जेल से आया था बाहर:

कोरोना के कारण कुछ दिनों की मोहल्लत मिलने के बाद विरोधी जेल से बाहर आया था. लेकिन 45 दिनों की अवधि पूरी होने के बाद फिर से विरोधी सिंह को जेल जाना था।बताया जा रहा है की जेल जाने के बाद वह और भी तनाव में रह रहा था।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आगे की कार्यवाही जारी है।

error: Content is protected !!