#BREAKING:राजधानी राँची में लापरवाही से करंट लगने से माँ-बेटी की मौत,खेत में सब्जी तोड़ने गई थी माँ-बेटी..

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची से बड़ी ख़बर आ रही है।एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के टोनकी टोला में करंट लगने से मां और बेटी की मौत हो गई। माँ बेटी दोनो सुबह सब्जी तोड़ने के लिए बारी में गई थी जहां नंगे तार लटक रहा था।तार से सटने के बाद दोनों का करेंट से मौत हो गई है।माँ का नाम महेश्वरी देवी और उसकी बेटी का संगीता (9 साल) है। पुलिस के अनुसार सोमवार को बारिश होने की वजह से जमीन पूरा गीला था। मंगलवार की सुबह महेश्वरी और संगीता सब्जी तोड़ने के लिए एक मकान में गए थे। उस मकान में बिजली का तार जमीन पर गिरा हुआ था, जिसमें करंट था। उसके संपर्क में आने से मां और बेटी की मौत हो गई।

सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!