Breaking:लॉकडाउन के सन्नाटे में नक्सलियों ने पति पत्नी की गोली मारकर हत्या,पुलिस मामले की जांच में जुटी..

सरायकेला।खरसावां थाना क्षेत्र में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।मृतक की पहचान मंगल सरदार और उसकी पत्नी लखमिनी सरदार के रूप में हुई है।दोनों की हत्या के पीछे आशंका जतायी जा रही है कि नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाकर दोनों की हत्या की है।पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुट गयी है।मंगल सरदार और उसकी पत्नी लखमिनी सरदार की हत्या के पीछे नक्सलियों का हाथ बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने दोनों को पुलिस का मुखबिर बताकर गोली मारी है।जिस जगह हत्या हुई है, वह इलाका नक्‍सल प्रभावित है और कुछ ही दूरी पर पुलिस पिकेट भी है।सूचना के बाद पहुंची पुलिस दोनों का शव लेकर चौका थाना के लिए निकल गयी है।घटना की पुष्टि करते हुए सरायकेला एसपी ने बताया कि दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. दोनों की पहचान मंगल सरदार और लखमिनी सरदार के रूप में हुई है. इस मामले में आशंका जतायी जा रही है कि नक्सलियों ने दोनों की हत्या की है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

error: Content is protected !!