Breaking:दिन दहाड़े घर के पास युवक की हत्या,चटाई पर सोया था,अपराधियों ने सिर में गोली मारकर फरार हो गया

राँची।राजधानी राँची के नामकुम क्षेत्र के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में एक युवक की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई यह घटना शुक्रवार की शाम खरसीदाग ओपी क्षेत्र के कुटियातु बस्ती में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।मृतक की पहचान विश्वा लकड़ा उर्फ बिरसू लकड़ा,पिता मंटु लकड़ा के रूप में हुई है।आरोपियों ने बिरसू के सिर में गोली मारी है।

मौके पर ही मौत हो गई।बिरसू उरांव की हत्या के पीछे आपसी विवाद की आंशका जताई रही है।हत्या का आरोप शशि और एक अन्य युवक पर लगा है।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची हुई है।हत्या के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए है। पुलिस को शव उठाने नहीं दे रहा था। पुलिस के द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के बाद ग्रामीणों ने शव को उठाने दिया।हत्या की घटना के बाद आरोपी मौके फरार हो गया है।आरोपी युवक और मृतक युवक दोनों एक ही गांव का रहने वाला है।पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है।मृतक़ परिजनों ने बताया कि बिरसु चटाई पर सोया था आरोपी आया और सिर में सटाकर गोली मारकर भाग गया।

error: Content is protected !!