Breaking:राँची के मांडर थाना क्षेत्र में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन,निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद..

राँची।राँची पुलिस ने मिनी फैक्ट्री गन का उद्भेदन किया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी के विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए जिले के मांडर थाना क्षेत्र स्थित खुखरा गांव के पास मिनी फैक्ट्री गन का उद्भेदन किया है। इस दौरान पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद होने की सूचना है।मौके पर ग्रामीण एसपी पहुँचे हुए हैं।ये कार्रवाई के एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने की है।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई:

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के मांडर थाना क्षेत्र के खुखरा गांव के पास मिनी फैक्ट्री गन का संचालन हो रहा है. सूचना के आधार पर एसएसपी की स्पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है बताया जा रहा है कि पुलिस ने यहां से निर्मित और अर्ध निर्मित हथियार बरामद किया है।

हथियार की होती थी सप्लाई:-

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जिस मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है वहां से हथियार बनाकर सप्लाई करने का काम किया जाता था. पुलिस की जांच जारी है. जांच के बाद ही पूरे मामले की जानकारी मिल पायेगी।

error: Content is protected !!