लापता युवक का शव बंद खदान में मिला,पुलिस जांच में जुटी है

रामगढ़।जिले के भुरकुंडा पटेल नगर करमाली टोला निवासी जगदेव करमाली के एकलौते पुत्र सुजल करमाली उम्र 22 वर्ष 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से लापता था।लापता को लेकर परिजनों के दौरा भुरकुंडा में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था।शनिवार को परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की गई। लेकिन कहीं भी कुछ अतापता नहीं चला।रात में उसका बाइक, हेलमेट, मोबाईल व चप्पल भदानीनगर थाना क्षेत्र के आइएजी तेतरिया बंद खदान के पास मिला।रविवार को खदान में लोगों ने एक शव तेरते हुये देखा गया।लोगों के दौरा इसकी सुचना भदानीनगर पुलिस को दी।पुलिस ने खदान से शव को निकला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में पुलिस ने कहा की हर बिंदुओं पर जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहां जा सकता है।जिस वक्त सुजल करमाली का शव खदान से निकला जा रहा था, तो उसके हाथ में डेनराइट था। मृतक के पिता जगदेव करमाली ने बताया की शनिवार को दोपहर 12 बजे मेरे भगीना से मोटरसाइकिल मांग कर कहीं गया था। शाम 5 बजे मेरे भगीना रोहित कुमार बाइक मांगने घर आया था पर बेटा घर में नहीं था।उसके बाद बेटा को खोजने लगे।शव मिलने के बाद से घर में मातम का माहौल छा गया।सुजल एकलौता पुत्र था सुजल दो महीने पहले रामगढ़ होण्डा शोरूम में काम करता था।

error: Content is protected !!