गोड्डा में भाजपा कार्यकर्ता सह व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, सांसद निशिकांत दुबे समेत नेताओं ने की घटना की निंदा

 

गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट में गुरुवार देर शाम अपराधियों ने भाजपा समर्थक सह व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसको लेकर जिला भाजपा समेत आला नेता ने घटना की कड़ी निंदा है।पोड़ैयाहाट में मिडिल स्कूल के नजदीक बजरंगबली चौक के पास गुरुवार देर शाम कारोबारी सह भाजपा कार्यकर्ता शैलेंद्र भगत को निशाना बनाते हुए अज्ञात अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।इस गोलीबारी में शैलेंद्र भगत गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से फौरन पोड़ैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।यहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में शैलेंद्र भगत ने दम तोड़ दिया।इस घटना की जानकारी मिलने के बाद लोग गोड्डा सदर अस्पताल पहुंचने लगे। शैलेंद्र भगत का शव सदर अस्पताल लाए जाने पर बड़ी संख्या लोग पहुंचे।शैलेंद्र के परिजनों ने इस घटना पीछे डेविल्स ग्रुप गोड्डा के लोगों का हाथ बताया है, जिसका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है पुलिस जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लेगी।बता दें कि मृतक शैलेंद्र भगत पेशे से व्यवसायी के साथ ही ठेकेदार भी थे।

शैलेंद्र भगत भाजपा के घोर समर्थक भी बताए जाते हैं।इस घटना की सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता जिला परिषद सदस्य राघवेंद्र सिंह के अलावा आशीष यादव और संतोष सिंह सदर अस्पताल पहुंचे।इस दौरान राघवेंद्र सिंह ने कहा कि पोड़ैयाहाट चौक पर थाना से महज कुछ दूरी पर किसी की गोली मारकर हत्या कर देना प्रशासनिक विफलता है, यहां अपराधी बेलगाम है और पुलिस लाचार है। वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट डालते हुए इस घटना की घोर निंदा की है।

error: Content is protected !!