यही रात अंतिम यही रात भारी… लेकिन ये क्या, इधर तो हो रही जीत के जश्न की तैयारी!
राँची: झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2019 पांच चरणों के चुनाव के बाद 20 दिसंबर को समाप्त हो गया। अब बारी है रिजल्ट की जो कल 23 दिसम्बर सोमवार को आने वाला है। परिणाम को लेकर जहां विभिन्न दल संशय में रह रहे हैं तो एक ऐसा भी दल है जिसके कार्यकर्ता जीत के जश्न की तैयारी में लगे हुए हैं। तैयारी में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कि झारखण्ड में फिर से भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही हैं जिसके निमित्त हम भाजपा के सिपाही जश्न की तैयारी कर रहें हैं। भाजपा राँची महानगर इकाई के कोषाध्यक्ष रमेश सिंह ने जीत के जश्न के लिए हलवाई लगाकर 500 किलोग्राम लड्डू बनवाया जा रहा है जिसे कल जीत के खुशी में बांटा जाएगा।
दूसरी ओर भाजपा युवा मोर्चा की भी जश्न की तैयारी
लोकतंत्र के महापर्व का परिणाम कल 23 दिसंबर दिन सोमवार को आने वाला है इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है आज युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चौधरी जी के नेतृत्व में कल पिस्का मोर चौक पर जलेबी गरम गरम जलेबी छान कर आम लोगों के बीच वितरण किया जाएगा इस वितरण के लिए आज शाम पिस्का मोर में जिलेबी तैयार करने के लिए सारी तैयारियां की गई इस तैयारी में मुख्य रूप से युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राकेश चौधरी जी अरुण कुमार जी मोहन ओझा जी अमन जयसवाल रणधीर दास सुजीत कुमार चौधरी पीयूष राज कुमार झा एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।