Ranchi:सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत…

राँची।जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र में सिकिदिरी-ओरमांझी पथ पर कुटे गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक मुकेश कुमार महतो ओरमांझी थाना क्षेत्र के दड़दाग गांव का निवासी है। घटना सोमवार की रात लगभग आठ बजे की है। मुकेश बाइक से ओरमांझी से सिकिदिरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान कुटे गांव के पास बाइक सवार ने एक ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

इधर जिले के नगड़ी के कुदलौंग निवासी दुकानदार मणिराज केशरी पर रविवार को अपराधियों द्वारा गोली चलाने की घटना क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। वहीं घटना के 24 घंटे बाद भी अपराधियों के पकड़े नहीं जाने से आक्रोशित क्षेत्र के कई सामाजिक संगठनों ने मंगलवार को नगड़ी बंद कराने की घोषणा की है। इसका समर्थन भी नगड़ी क्षेत्र के व्यवसायी और दुकानदारों ने किया। इधर, घटना के दूसरे दिन भी अपराधियों की पहचान पुलिस नहीं कर सकी है। इस संबंध में नगड़ी थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे किसी भी हाल में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

error: Content is protected !!