बीच सड़क पर भिड़े मोटरसाइकिल सवार, गर्दन पर नुकीले वस्तु से लगने से एक घायल

रांची। अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित डीएवी कपिलदेव स्कूल के पास गुरुवार को दो बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवार आपस में उलझ गए। इस घटना में एक बाइक सवार रशिक अनवर को दूसरे बाइक सवार ने गले में किसी नुकीली चीज से मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुँची अरगोड़ा पुलिस ने पहले रशिक का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। फिर पुलिस उसे रिम्स ले कर गई। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। घटना के बाद मारपीट करने वाले बाइक सवार वहां से भाग निकले। इस संबंध में अरगोड़ा थाना में अज्ञात बाइक साव के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

error: Content is protected !!