Bihar:सोने-चांदी की सेंधमारी तो सुनी होगी, लेकिन अब हो रही प्याज-लहसुन की चोरी…
कैमूर:सोने-चांदी और रुपयों की लूट के बाद अब चोर-उच्चकों ने प्याज और लहसुन की लूट शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले ही कुदरा में लाखों रुपए के पिकअप पर लदा लहसुन लुटेरों ने लूट लिया था. पुलिस उसका सुराग भी नहीं लगा पाई थी कि अब प्याज लदे ट्रक की चोरी हो गई।
मोहनिया थाना क्षेत्र के मुठानी के पास NH2 पर करीब 5-6 हथियारबंद कार सवार अपराधियों ने ड्राइवर को बंधक बनाकर 4 घंटे में 102 बोरी प्याज लूट लिया. प्याज का खरीदारी मूल्य लगभग साढे तीन लाख रुपया बताया जा रहा है. पीड़ित व्यापारी के थाने में चोरी की सूचना देने के बाद मोहनिया थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि इलाहाबाद से जहानाबाद के लिए 102 बोरा प्याज ट्रक पर लेकर जा रहे थे तभी अपराधियों ने डायवर्सन के पास सभी को बंधक बनाकर गाड़ी में घुमाते रहे. दस बजे रात को बंधक बनाया था और दो बजे रात में घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर ले जाकर रोड पर छोड़ा और कहा 5 किलोमीटर पैदल जाओगे तो तुम्हारी गाड़ी रोड पर मिल जाएगी. फिर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो मेरी गाड़ी तो खड़ी थी लेकिन उस पर लदा प्याज गायब था।