BIHAR:दशहरा,दिवाली,छठ के मद्देनदर रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू;रेलवे पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलमंडल से दिल्ली के लिए चार जोड़ी यानी 8 पूजा स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत हो रही।
पटना।भारतीय रेलवे ने त्योहारों का सीजन शुरू होते ही ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है. छठ, दशहरा, दिवाली के मद्देनदर रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. रेलवे पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलमंडल से दिल्ली के लिए चार जोड़ी यानी 8 पूजा स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत हो रही है।बता दें कि कोरोना काल के बीच बिहार से दिल्ली के लिए कोविड स्पेशल ट्रेन और क्लोन एक्सप्रेस की शुरुआत की गई थी।
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने और यात्री सुविधाओं को देखते हुए 02 दिसंबर तक 04092/04091 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली, द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस, 04030/04029 दिल्ली- मुजफ्फरपुर-दिल्ली द्विसाप्ताहिक, 04624/04623 अमृतसर-सहरसा-अमृतसर द्विसाप्ताहिक, 84412/84411 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है।चार जोड़ी ट्रेनों में सभी बोगियां आरक्षित श्रेणी के होंगें. वहीं, सफर के दौरान यात्रियों को कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
नई दिल्ली-जयनगर द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल 04092
नई दिल्ली-जयनगर द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल का परिचालन 21 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को नई दिल्ली से जयनगर के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन दिल्ली से 09.20 बजे सुबह खुलकर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, मधुबनी होते हुए 11.15 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04091 जयनगर-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को जयनगर से खुलेगी. यह ट्रेन जयनगर से 15.30 बजे प्रस्थान करके उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए रात 19.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
दिल्ली-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 04030
दिल्ली-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को दिल्ली से 13.45 बजे प्रस्थान करेगी. जो गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ (उत्तर रेलवे), गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर से होते हुए अगले दिन 8 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 04029 मुजफ्फरपुर-दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को मुजफ्फरपुर से 16.15 बजे प्रस्थान करके हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, लखनऊ (उत्तर रेलवे), बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद से होते हुए अगले दिन 10.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
अमृतसर-सहरसा द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 04624
अमृतसर-सहरसा द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर से 28 नवम्बर, तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को अमृतसर से 05.45 बजे प्रस्थान कर जालंधर, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी से होते हुए अगले दिन 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी।वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 04623 सहरसा-अमृतसर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को सहरसा से 14.30 बजे प्रस्थान कर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला कैंट, लुधियाना होते हुए 19.45 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
दिल्ली-सहरसा द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 84412
दिल्ली-सहरसा द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को दिल्ली से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी. जो गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया होते हुए 19.45 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 84411 सहरसा-दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार एवं सोमवार को सहरसा से 22.15 बजे प्रस्थान करेगी. जो खगड़िया, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद होते हुए 19.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
392 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों
कोरोना काल में दशहारा, दिवाली और छठ के अवसर पर यात्रियों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने आज से अपनी पूजा स्पेशल ट्रेनों की सेवा शुरू कर दी है। भारतीय रेलवे आज यानी 20 अक्टूबर से 30 नंबर तक 392 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। रेलवे ने पिछले दिनों ही कहा था कि त्योहारी मौसम में 392 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा जो वर्तमान में चल रहीं ट्रेनों से अतरिक्त ट्रेनें होंगी।
रेलवे ने ट्रेन सफर के लिए गाइडलाइन भी जारी की है, जिसके मुताबिक मास्क नहीं पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना, यात्रियों को बहुत महंगा पड़ सकता है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, कोविड पॉजिटिव होने पर भी ट्रेन का सफर करने पर, मास्क नहीं पहनने या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर जुर्माना और जेल हो सकता है।
सौजन्य:at