भीषण सड़क दुर्घटना में भाजपा प्रत्याशी के भांजे की मृत्यु

गढ़वा: रमना थाना क्षेत्र के परसवान गांव के पास रविवार की अहले सुबह ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच हुए टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि मृतकों में भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही के भगिना प्रशांत कुमार सिंह की भी मौत हो गई.प्रशांत कुमार सिंह यूपी के नगवां के प्रमुख है.घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.बताया जा रहा है कि भवनाथपुर में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर भानु प्रताप शाही के पक्ष में प्रचार करने के लिए सभी लोग आए हुए थे इसी क्रम में लौटने के दौरान यह हादसा हुआरमना थाना क्षेत्र के परसवान गांव के पास खड़े ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच टक्कर हुई बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में कुल 5 लोग सवार थे,जिनमें 4 लोगों की मौत हो गई.दुर्घटना के पीछे स्कॉर्पियो का तेज रफ्तार बताया जा रहा है. कल की जोरदार थी कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.जानकारी के अनुसार परसवान गांव पास तेज गति से जा रही स्कार्पियो रोड के किनारे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो की गति इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो के ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और स्कॉर्पियो जाकर सीधे ट्रक को टक्कर मार दी.स्कॉर्पियो की गति इतनी तेज थी किस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस टक्कर में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए.

error: Content is protected !!