बड़ी खबर: धनबाद में मॉर्निंग वॉक कर रहे जज की हत्या या हादसा,देंखे सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

धनबाद। झारखण्ड में मौजूदा समय में कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है। राँची में वकील की हत्या सोमवार की हुई। अब जज की हत्या धनबाद में करने की बात सामने आ रही है। हत्या का मामला सीसीटीवी फुटेज आने के बाद आया है। सीसीटीवी फुटेज देखने से लगता है हत्या सुनियोजित तरीके से की गई है। इधर धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की मृत्यु के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। झारखण्ड हाईकोर्ट के अधिवक्ता और स्टेट बार काउंसिल के सदस्य हेमंत शिकरवार ने पूरे मामले को संदेहास्पद बताते हुए कहा है कि यह एक सुनियोजित तरीके से की गई हत्या है। जिसे दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई है। इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। उनके मुताबिक, इस घटना की सीसीटीवी फुटेज देखकर यह स्पष्ट होता है कि सड़क किनारे वॉक कर रहे उत्तम आनंद को एक ऑटो जानबूझकर धक्का मारता है और उसके बाद चला जाता है।

बता दें कि धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश 8 उत्तम आनंद की मृत्यु हो गई है। रोज की तरह वे मॉर्निंग वॉक करने अपने आवास से गल्फ ग्रांउड जा रहे थे। इसी दौरान रणधीर वर्मा चौक के आगे जज कॉलोनी मोड पर एक ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी दी जिससे वह नीचे जमीन पर गिर पड़े। जिसके बाद तुरंत उन्हें SNMCH ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर धनबाद के प्रधान जिला न्यायधीश और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समेत जिले के तमाम न्यायिक न्यायिक पदाधिकारी एसएनएमसीएच पहुंच गए है।

error: Content is protected !!