Big Breaking:राजधानी राँची में बार में घुसकर युवक की हत्या,पुलिस जांच में जुटी

राँची।राजधानी राँची में बार में घुसकर बार कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी है।यह घटना चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रेडिशन ब्लू होटल के सामने एक्स्ट्रीम बार मे हुई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात करीब 1 बजे पुलिस को सूचना मिली कि बार मे एक युवक की गोली मार दी है।सूचना मिलते ही मौके पर चुटिया थाना पुलिस पहुंची और घायल युवक को रिम्स लेकर गया।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि बार बंद होने के बाद चार पांच युवक बार पहुँचा था और बार के स्टाफ से किसी तरह बहसबाजी हुई।उसके बाद एक युवक ने बार में डीजे चलाने वाले युवक को छाती में सटाकर गोली मार दी।उसके बाद सभी अपराधी भाग निकला।

इधर अहले सुबह एसएसपी, सिटी एसपी,सिटी डीएसपी,चुटिया थाना प्रभारी,कोतवली थाना और अरगोड़ा थाना प्रभारी  मौके पर पहुँचे हैं।सीसीटीवी की जांच और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।वहीं बार मे गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई है।मृतक का नाम संदीप प्रमाणिक उर्फ सैंडी डीजे बताया जर रहा है।बंगाल का रहने वाले थे।

डिटेल खबर कुछ देर में अपडेट…

error: Content is protected !!