Big Breaking:अपहृत ग्रामप्रधान सकुशल बरामद…
राँची: नामकुम थाना क्षेत्र के सोगोद के ग्रामप्रधान संदीप सुंडिल का नक्सलियों के द्वारा अपहरण की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते अपह्त ग्राम प्रधान को दशम फॉल थाना क्षेत्र में हुसिरहातू जंगल से नक्सलियों के चंगुल से सकुशल बरामद करा लिया.बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ग्राम प्रधान को जंगल में बंधक बनाकर रखा था लेकिन पुलिस के द्वारा चारों ओर से घेरावन्दी देखते हुए नक्सली ग्राम प्रधान को छोड़कर फरार हो गए।पुलिस ने कुछ ही घंटों में ग्रामप्रधान को सकुशल बरामद कर लिया।
एसएसपी अनीश गुप्ता नामकुम थाना पहुंचे
अपहृत ग्रामप्रधान संदीप सुंडिल के सकुशल बरामदगी मामले में एसएसपी अनीश गुप्ता ने नामकुम थाना में जानकारी दीये।उन्होंने कहा कि नक्सलियों का हाथ है या किसी लोकल अपराधी का मामले की जांच किया जा रहा है।किसी भी अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बीती रात हुआ था अपहरण:-
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 7 से 8 की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने बीती रात ग्रामप्रधान संदीप सुंडिल का घर से अपहरण कर लिया.घटना की सूचना पुलिस को शनिवार को मिली.घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई थी.
7 से 8 की संख्या में आए थे हथियारबंद अपराधी:-
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्दी पहने 7 से 8 की संख्या में हथियारबंद अपराधी ग्राम प्रधान संदीप सुंडिल सोगोर गांव स्थित घर पहुंचे.बताया जा रहा है कि हथियारबंद अपराधियों ग्राम प्रधान के घर का दरवाजा खुलवाया और अपने साथ ग्राम प्रधान को लेकर चलते बने.घटना के बाद भी ग्राम प्रधान के परिजनों के द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी गई थी.हथियारबंद अपराधियों के द्वारा ग्राम प्रधान का अपहरण क्यों किया गया अभी तक इस मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है.इस मामले में नक्सलियों का हाथ होने का आशंका जाहिर किया जा रहा है.
शनिवार को पुलिस को मिली घटना की जानकारी:-
बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान का अज्ञात अपराधियों के द्वारा अपहरण करके ले जाने के बाद ग्राम प्रधान के परिजनों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी.शनिवार की दोपहर पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी गई थी।