Big Breaking:झारखण्ड में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई,कुल 17 हो गई।

राँची।झारखण्ड में शनिवार को एक साथ तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।इसके साथ ही झारखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है।नये कोरोना संक्रमित मरीजों में राँची में एक, हजारीबाग में एक व कोडरमा जिला में एक मरीज मिला है।

राँची के हिंदपीढ़ी में अब मरीजो की संख्या 8 हो गई है।उल्लेखनीय है कि झराखंड के कोडरमा जिले में कोरोना का अब तक एक भी मामला सामने नयीं आया था. वहीं अब शनिवार को वहां पहला मामला सामने आया है.स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तीनों की रिपोर्ट पोजिटिव आया है।
अकेले राँची के हिंदपीढ़ी में ही 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. बोकारो में मरीजों की संख्या 6 है, जिसमें एक की मौत हो गयी है. एक अन्य मामला हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड का है.

तीन दिन पहले एक साथ मिले थे 9 पॉजिटिव मरीज
8 मार्च को भी एक साथ 9 नये मरीज मिले थे, जिसमें 5 हिंदपीढ़ी और 4 बोकारो के थे. हिंदपीढ़ी से मिले सभी 5 एक ही परिवार के हैं, वहीं बोकारो के तेलो से 3 और साड़म से एक मरीज मिले थे जिसमें एक की मौत हो चुकी है.

उल्लेखनीय है कि हिंदपीढ़ी से दूसरी पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने पूरे हिंदपीढ़ी को सील कर दिया था. वहीं 8 मार्च को 5 नये मरीज मिलने के बाद हिंदपीढ़ी के 13 रास्तों को भी बंद कर दिया गया है. वहीं बोकारो के तेलो और साड़म में भी बड़ी संख्या में लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।

झारखण्ड में कोरोना मरीज की संख्या 17 हो गई है जिसमे एक कि मौत हुई है।

कब कहां मिले थे मरीज

31 मार्च : रांची के हिंदपीढ़ी मस्जिद से पकड़ी गई मलेशिया मूल की तब्लीगी महिला कोरोना संक्रमित।

02 अप्रैल : हजारीबाग के वष्णिुगढ़ के एक व्यक्ति में संक्रमण मिला था। वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से लौटा था।

05 अप्रैल : बोकारो के चंद्रपुरा के तेलो गांव की महिला निकली कोरोना मरीज।

06 अप्रैल : रांची के हिंदपीढ़ी में एक और महिला मिली कोरोना पॉजिटिव

08 अप्रैल : रांची के पांच और बोकारो के चार लोग मिले कोरोना से संक्रमित

09 अप्रैल :- बोकारो के एक शख्स की जांच में मामला पॉजिटिव निकला।

11 अप्रैल :- रांची, कोडरमा व हजारीबाग की जांच में मिला पॉजिटिव।