#BIG BREAKING:झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है,147 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है,एक पूर्व विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है,आंकड़ा 3339..
राँची।कोरोना महामारी बड़ी तेजी से अपना पांव पसार रहा है।इस संक्रमण ने लगभग सभी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है।09 जुलाई बृहस्पतिवार को रात 9 बजे तक 147 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई।इनमें बोकारो 26,चतरा 14,देवघर 5,धनबाद 4,लातेहार से 11, गुमला से 02, सिमडेगा से 05,राँची 22,रामगढ़ 6,गिरीडीह 6,कोडरमा 16,गोड्डा 2,हजारीबाग 10,लोहरदगा 6,पलामू 7,जामताड़ा 1,साहेबगज 4 मरीज शामिल हैं।इन नये मरीजों के साथ झारखण्ड में संक्रमितों की कुल संख्या 3339 हो गयी है।वही आज एक मौत हुआ है।मौत की संख्या 23 हो गई है।
वहीं एक हुसैनाबाद के पूर्व विधायक पॉजिटिव पाये गये हैं।उनकी रिपोर्ट प्राइवेट लैब से आयी है. उनके निजी सहयोगी ने इसकी पुष्टि की है।इससे पहले राज्य में मंत्री मिथिलेथ ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
मंत्री-विधायक हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
इसके अलावा टुंडी के विधायक मथुरा महतो भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गये हैं. इन नेताओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद राज्य का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सेल्फ आइसोलेशन में चले गये हैं. वो घर से सारे कामकाज निपटा रहे हैं. उनके अलावा अन्य कई नेता और विधायक भी सेल्फ आइसोलेशन में चले गये हैं।
वहीं अब तक 2210 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और 23 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में 930 एक्टिव मामले हैं।
बता दें कि 08 जुलाई बुधवार को 136 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी। इनमें धनबाद से 36, जमशेदपुर से 34, कोडरमा से 17, पाकुड़ से 13, साहेबगंज से 10,राँची से 11, गोड्डा से 06, दुमका से 03, सरायकेला से 03, सिमडेगा से 03, गढ़वा से 01, गुमला से 01, खूंटी से 01, जामताड़ा से 01, चतरा से 01 और देवघर से 01 मरीज शामिल थे।इन नये मरीजों के साथ झारखण्ड में संक्रमितों की कुल संख्या 3197 हो गयी थी।