Big Breaking: झारखण्ड में फिर मिले 275 नए कोरोना संक्रमित, राजधानी में फिर से 61 नए मामले

राँची। झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है। अब तो हर दिन 200 का आंकड़ा पार करने लगा है। वहीं राँची में कोरोना ने इस कदर रफ्तार पकड़ी है कि आँकड़ा 700 के पार हो गया है। आज 18 जुलाई शनिवार को मिले 275 नए कोरोना पॉजिटिव जिसमें से बोकारो (9), चतरा (17), धनबाद (14), देवघर (18) , दुमका (3), पूर्वी सिंहभूम (42), गढ़वा (5), गिरिडीह (23), गोड्डा (2), गुमला (9) , हजारीबाग (3), जामताड़ा (02), खुंटी (01), कोडरमा (12), लातेहार (24), लोहरदगा (02), पाकुड़ (03), पलामू (02), रामगढ़ (09), राँची (61), साहेबगंज (8), सरायकेला (1), सिमडेगा (2), पश्चिम सिंहभूम (3) शामिल है। कुल 275 और राज्य का आँकड़ा 5385 हो गया है।

झारखण्ड में कुल आँकड़ा 5385 ,सक्रिय 2681,ठीक हुए हैं 2656 और मौत हुई है 48

राँची से मिले है 61 जिमसें मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम से 19, धुर्वा टँकी साईड से 1, लोवाडीह नामकुम से 1, हरमू से 2, रिम्स से 9, लेक रोड से 1, चांदनी चौक कांके से 1, बाँधगड़ी से 1, करमटोली से 1, आईए क्लब से 1, सदर अस्पताल से 7, कांटाटोली से 1, बरियातू से 2, कोकर से 1, धोबी मोहल्ला डोरंडा से 6 के अलावा अन्य जगहों से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है।

वहीं इससे पहले 17 जुलाई शुक्रवार को झारखंड में 305 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिसमें रांची से 60, चतरा से 57, लातेहार से 42, गढ़वा से 23, साहिबगंज से 22, चाईबासा से 16, बोकारो से 15, गिरीडीह से 10, धनबाद से 06, रामगढ़ से 05, दुमका से 04, जमशेदपुर से 03, गुमला से 04, खूंटी से 04, लोहरदगा से 04, सरायकेला से 04, सिमडेगा से 04, पाकुड़ से 03, हजारीबाग से 02, कोडरमा से 01, जामताड़ा से 01 और देवघर से 01 मरीज शामिल थे। जिसमे 5110 हो गया था।

error: Content is protected !!