चम्बल नदी में बड़ा हादसा, करौली माता मंदिर में दर्शन करने जा रहे 10 श्रद्धालु डूबे,एक महिला का शव निकाला गया

मध्यप्रदेश की चम्बल नदी में एक बड़ा हादसा हो गया। करौली माता मंदिर दर्शन करने जा रहे यात्रियों के चंबल नदी में डूबने की खबर है। एक दर्जन से अधिक यात्री शिवपुरी की ओर से राजस्थान के करौली माता मंदिर जा रहे थे। हादसे में 10 से ज्यादा लोगों के बह जाने की आशंका जताई जा रही है, वहीं एक महिला का शव नदी में से निकाला जा चुका है। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को हादसे की सूचना दी। चंबल नदी में स्थानीय गोताखोर फिलहाल यात्रियों की तलाश कर रहे हैं। मामला जिले के टेंटरा थाना इलाके के राडीराधेन चंबल घाट का मामला है।

error: Content is protected !!