Jharkhand:नुक्कड़ नाटक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक,कई जगहों पर चला जागरूकता अभियान

हजारीबाग।जिले में सरकार की योजनाओं से संबंधित तथा कोविड संक्रमण से बचाव सहित सड़क सुरक्षा,दहेज प्रथा तथा सामाजिक कुरीतियों के रोकथाम को लेकर नुक्कड़ नाटक दलों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसके तहत 19 जनवरी को चलकुशा प्रखण्ड के मस्केडीह हाट,सदर प्रखण्ड के मोरांगी,चैपारण के दादपुर,कटकमदाग के पुंदरी और ढेंगुरा,ईचाक प्रखण्ड के करियातपुर,टाटीझरिया के हथिया मोड़,सहित संबंधित प्रखण्ड मुख्यालय में नुक्कड़ नाटक के माध्यम में जन जागरूकता एवं कोविड-19 से बचाव के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

error: Content is protected !!