यात्रियों से भरी ऑटो ट्रक से टकरायी,मौके पर ही 3 की मौत,कई घायल…

मुजफ्फरपुर।बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में हाजीपुर से सीतामढ़ी लौट रहे की यात्रियों से भरी ऑटो ट्रक से टकरा गयी जिसमें तीन की मौत हो गयी है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है जिन्हें एसकेएमसीएएच में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मुजफ्फरपुर जिले के फकुली ओपी क्षेत्र में हुई है।बलिया ओवर ब्रिज के पास ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई,जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल है।घटना की सूचना मिलने के बाद फकुली ओपी की पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।वहीं मृतकों के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि टेंपो पर सवार होकर एक दर्जन लोग हाजीपुर से सीतामढ़ी लौट रहे थे।उसी दौरान ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें मौके पर तीन की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

error: Content is protected !!