Ranchi:नामकुम थाना क्षेत्र के लोवाडीह स्थिति केनरा बैंक में चोरी का प्रयास,बैंक के शटर को गैस कटर से काटकर चोर बैंक के अंदर प्रवेश किया।
राँची।राजधानी राँची में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।अब तो बैंक को निशाना बनाने लगें है चोर।इसी तरह की घटना नामकुम थाना इलाके के लोवाडीह स्थित केनरा बैंक में घटी जहां चोरों के द्वारा गैस कटर की मदद से सटर को काटा गया।लेकिन चोरों के द्वारा चोरी करने में असफल रहे।सुबह बैंक मैनेजर को वहीं के स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली।शटर कटा हुआ है देखकर एक रेस्टुरेंट संचालक ने इसकी सूचना तुरंत बैंक प्रबंधक को दी गई।बैंक प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी है।पुलिस को सूचना मिलते ही मुख्यायल 1 डीएसपी नीरज कुमार और नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सदलबल पहुँचे।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच की ।साथ ही सीसीटीवी को भी खंगाला गया है।पुलिस अगल-बगल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।वहीं पुलिस का यह भी मानना है पुलिस की रात्रि गश्ती के दौरान चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया है।शायद गश्ती टीम को देखकर चोर भाग गया है।
इस तरह बैंक का शटर,गैस कटर से काटकर चोरी करने वाला कोई छोटा गिरोह नहीं लग रहा है।सम्भावना जताया जा रहा है कि कोई बड़ा गिरोह का काम हो सकता है।फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।वहीं पुलीस ने बताया कि सीसीटीवी में सभी चोर बोरा ओढ़े नजर आ रहा है।
बैंक शाखा नामकुम थाने से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर है।सोमवार को सुबह बैंक के बिल्डिंग में ही औरोमा रेस्टुरेंट है उसी के संचालक ने बैंक मैनजर को जानकारी दी।इसके बाद बैंक कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची।चोरों ने गैस कटर से शटर के बीच का हिस्सा काटकर अंदर प्रवेश किया है।
वहीं शाखा प्रबंधक नीतू कुमारी ने नामकुम थाना में दिए आवेदन में कोई नुकसान की बात नहीं कही है।उन्होंने थाना में लिखकर दी है कि सभी दराजों को खोला गया।मुख्य नगद अलमीरा तथा एक और आलमीरा को काटने का प्रयास किया गया,परन्तु खोल नहीं पाया है।।अतःनगद का कोई नुकसान नहीं हुआ है।सीसीटीवी कैमरा तोड़ा गया है।अभी तक की जानकारी के अनुसार कोई नुकसान नहीं हुआ है।वहीं, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं पर जांच की रही है।