तेज रफ़्तार में कार अनियंत्रित होकर दूसरी वाहन में टक्कर मार दी,टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गये,एक कि मौत तीन घायल

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित मदयडीह मोड़ के पास शनिवार अहले सुबह भयंकर रोड एक्सीडेंट हुआ। इस सड़क एक्सीडेंट में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।वहीं कार में सवार कई अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी मिलने के बाद घायलों को धनबाद ले जाया गया। वहीं परिजनों को सूचना दी गई।सूचना मिलने के बाद में परिजन पहुँचे थे।प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह तकरीबन 4 बजे दुर्गापुर से कुछ लोग बिहार जा रहे थे। कार की रफ्तार काफी तेज थी। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर किसी अज्ञात वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गये।कार सवार दुर्गापुर नईमनगर निवासी मोहम्मद सादिक 35 गंभीर रुप से घायल होकर कार के अंदर दब गयाम दबने की वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार में सवार मोनू मंडल व जॉय बोस गंभीर रूप से घायल हो गए।वहीं घायलों को आनन-फानन में एनएचएआई कर्मियों द्वारा धनबाद ले जाया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान उसके मोबाइल से की।जिसके बाद उसके परिजनों को घटना की सूचना दी।

error: Content is protected !!