चाईबासा:मनोहरपुर में गीतांजलि ट्रेन से कटकर सहायक लोको पायलट की मौत

चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में राउरकेला के सहायक लोको पायलट महावीर कुमार की गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन से कटकर हो गयी।बताया गया कि मुख्य चालक डीआर बेहरा के साथ महावीर कुमार अप गीतांजलि ट्रेन लेकर शनिवार को बिलासपुर गये थे।रविवार को डाउन गीतांजलि ट्रेन से अपने हेड क्वार्टर राउरकेला लौट रहे थे। ट्रेन में नींद लग जाने के कारण राउरकेला की बजाए मनोहरपुर पहुंच गये।इस दौरान गीतांजलि ट्रेन धीमी गति से दो नंबर प्लेटफार्म के लूप लाइन से मनोहरपुर से गुजर रही थी। उन्होंने हड़बड़ाहट में चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया और फिसलकर ट्रेन के नीचे जा गिरे। इसके ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।

error: Content is protected !!