#CBSE 10th.:CBSE की कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी होते ही करीब 18 लाख स्टूडेंट्स का बेसब्री से इंतजार भी खत्म हो गया है,इस बार की परीक्षा में 91.46% छात्र पास हुए हैं जिसमें 93.31 प्रतिशत लड़कियां और 90.14% लड़के पास,इस बार 10वीं के रिजल्ट में त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू टॉप तीन जोन हैं ..
राँची।सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।CBSE की कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी होते ही करीब 18 लाख स्टूडेंट्स का बेसब्री से इंतजार भी खत्म हो गया है।इस बार की परीक्षा में 91.46% छात्र पास हुए हैं जिसमें 93.31 प्रतिशत लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं।इस बार 10वीं के रिजल्ट में त्रिवेंद्रम, चेन्नई और बेंगलुरू टॉप तीन जोन हैं।देश में इन तीन जगहों का रिजल्ट सबसे अच्छा आया है।
दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पटना जोन दसवें नंबर पर है. इसका Bरिजल्ट 90.69 फीसदी रहा. त्रिवेंद्रम एक नंबर पर है इसका रिजल्ट 99.28 फीसदी रहा. दूसरे नंबर पर चेन्नई 98.25 फीसदी रहा. तीसरे नंबर पर बेंगलुरू 98.23 फीसदी रहा। वहीं 150198 केंडिडेट कंपारटमेंटल में हो गया है
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 18,85,885 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।18,43,015 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए और 17,13,121 परीक्षार्थी पास हुए. दसवीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 20 मार्च तक चली थी. इस परीक्षा में 20384 स्कूलों ने भाग लिया था. परीक्षा 5377 केंद्रों पर ली गयी थी।
यहां चेक करें रिजल्ट
CBSE Board 10th Results को cbse.nic.in, cbseresults.nic.in के अलावा results.nic.in पर छात्र चेक कर सकते हैं. CBSE 10th की परीक्षा देने करीब 18 लाख छात्रों ने दी हैं और रिजल्ट आने के साथ ही सबका इंतजार खत्म हो गया है।
इससे पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि 10th का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जायेगा।
स्टूडेंट CBSE 10th Result को मोबाइल में UMANG App के अलावा DigiLocker से भी चेक कर सकते हैं.इसके लिए प्ले स्टोर पर जाकर पहले दोनों ऐप को डाउनलोड करना होगा।
यहां बता दें कि CBSE 12वीं का परिणाम 13 जुलाई को ही आ चुका है. CBSE 12वीं में इस साल 88.78% छात्र पास हुए हैं. पास होने वाले स्टूडेंट्स में दिल्ली जोन में 94.39 प्रतिशत रिजल्ट हुआ है. जबकि इस बार CBSE 12वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है.क्योंकि इस बार CBSE 12वीं में सिर्फ लड़कियों का ही रिजल्ट 92.15 प्रतिशत हुआ है.
इसके अलावा इस बार के CBSE 12वीं में छात्रों का पासिंग पर्सेंटेज पिछली बार के 5.38 फीसदी ज्यादा हुआ है. क्योंकि पिछली बार CBSE 12वीं में टोटल 83.40 फीसदी स्टूडेंट्स ही पास हुए थे।
बता दें, परिणाम सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हो गए हैं। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in है। इस बार सीबीएसई के परिणाम UMANG ऐप के जरिये भी देखें जा सकते हैं। इसके लिए आपको प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउलवोड कर अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी।
सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर 10वीं परिणाम का लिंक सक्रिय हो गया है। बता दें कि http://cbseresults.nic.in/class10/Class10th20.htm पर देखें परिणाम।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को 10वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। नतीजे जारी होने की सूचना देते हुए एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और गुणवत्तापरक शिक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसके बाद सीबीएसई ने ट्वीट कर कहा कि 10वीं का पूरा रिजल्ट सभी स्कूलों को भेज दिया गया है। स्कूल अपने ईमेल आईडी या लॉगइन आईडी से लॉग इन कर अपने हर स्टूडेंट्स का रिजल्ट निकाल सकते हैं। स्टूडेंट्स अपने स्कूल से संपर्क कर रिजल्ट पता कर सकते हैं। इसके अलावा 10वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स को एसएमएस, ईमेल के जरिए भी भेजा गया है। डिजिलॉकर से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
यहां जानें सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट की 10 खास बातें
- इस वर्ष 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए जबकि पिछले वर्ष 91.10 फीसदी बच्चे पास हुए थे। यानी पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट में मामूली (0.36 फीसदी) बढ़ोतरी हुई।
- लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31 फीसदी और लड़कों का 90.14 फीसदी रहा। यानी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 93.31 फीसदी अच्छा रहा।
यहां से भी चेक कर सकते हैं सीबीएसई 10वीं कक्षा का परिणाम
- 10वीं कक्षा में त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जहां के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.28 रहा।
त्रिवेंद्रम – 99.28%
चेन्नई – 98.95%
बेंगलुरु- 98.23%
पुणे – 98.05%
अजमेर- 96.93%
पंचकूला- 94.31%
भुवनेश्वर – 93.20%
भोपाल- 92.86%
चंडीगड़ – 91.83%
पटना – 90.69%
देहरादून – 89.72%
प्रयागराज – 89.12%
नोएडा – 87.51%
दिल्ली वेस्ट – 85.96%
दिल्ली ईस्ट – 85.79%
गुवाहाटी – 79.12% - केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा
केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट – 99.23 फीसदी
जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट – 98.66 फीसदी
प्राइवेट स्कूल का रिजल्ट — 92.81 फीसदी
सरकारी स्कूल का रिजल्ट — 80.29 फीसदी
सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल का रिजल्ट — 77.82 - सीबीएसई 10वीं कक्षा में 1.84 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, 41,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
- सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं के टॉपरों का ऐलान नहीं किया।
- स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट cbse.nic.in , cbseresults.nic.in और results.nic.in के अलावा उमंग ऐप ( UMANG ) , डिजिलॉकर ( digilocker.gov.in ) ऐप और SMS भेजकर ( CBSE10 ) भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा IVRS सिस्टम से नतीजे चेक किए जा सकते हैं।
SMS से ऐसे करें चेक
अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करें- CBSE10
IVRS सिस्टम से चेक करें – अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो 24300699 पर फोन करें। और अगर आप देश के अन्य हिस्से में रहते हैं तो 011-24300699 पर कॉल करें।
- इस वर्ष 20,387 स्कूलों में 5377 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। इसमें 18,85,881 छात्रों ने परीक्षा देने के लिये पंजीकरण कराया था और 18,73,015 छात्र परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 91.46 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
- स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट व सर्टिफिकेट डिजिलॉकर ऐप के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। लॉगइन डिटेल्स स्टूडेंट्स को एसएमएस कर दी गई है।
- फेल नहीं लिखा होगा मार्कशीट में
बोर्ड इस बार मार्कशीट में ‘फेल के स्थान पर ‘आवश्यक पुनरावृत्ति’ शब्द का इस्तेमाल कर रहा है।