गिऱफ्तार शराब तस्कर का खुलासा,बड़े बड़े लोगों को लड़कियां भी भेजता था,शराब तस्करी के साथ देह व्यापार का भी करता था धंधा..

खूँटी।झारखण्ड के खूँटी में एक्साइज विभाग को अवैध शराब सप्लाई की गुप्त सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर खूँटी थाना क्षेत्र के चुकडु मोड़ के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया। इस दौरान एक कार से अवैध शराब की बोतले मिली।शराब मिलते ही तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्कर का नाम विकास कुमार है, जो राँची के हटिया का रहने वाला है।

पूछताछ और मोबाइल में मिले फोटो के आधार पर पता चला कि अवैध और नकली शराब का कारोबार करने वाला विकास कुमार देह व्यापार का भी धंधा करता था।इसका खुलासा एक्साइज इंस्पेक्टर विकास निराला ने किया है। विकास निराला ने बताया कि गिरफ्तार विकास कुमार के पास से शराब, कार और मोबाइल जब्त किया गया। जब्त मोबाइक की जांच की गई तो कई कॉल गर्ल्स के फोटो मिले है। गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में बताया कि इन कॉल गर्ल्स को बड़े लोगों के पास भेजता था।इसके बदले में मोटी रकम मिलती थी।

वहीं एक्साइज इंस्पेक्टर ने बताया कि तस्कर के मोबाइल से गांजा,अफीम और हथियार के फोटो भी मिले है।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तस्कर अवैध शराब सप्लाई के साथ साथ लड़कियां, अफीम और हथियार का भी सप्लाई करता था।उन्होंने कहा कि इस इनपुट को महिला थाना और खूँटी थाना के साथ साझा कर दिया है।

वहीं खूँटी थाने की पुलिस ने बताया कि हथियार सप्लाई की सूचना मिली है।इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद तस्कर के खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद तस्कर से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। तस्कर से पूछताछ में कुछ स्थानीय तस्करों का सुराग मिला है। अब इन तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

error: Content is protected !!