खूँटी ज़िले के लोधमा में तीरंदाज़ी प्रशिक्षण केंद्र खुलेंगे,संचालक ने आजसू सुप्रीमो से मुलाकात की..

 

राँची।पटेल बीएड कॉलेज लोधमा के डायरेक्टर चंद्रमणि प्रसाद ने खूंटी जिला में तीरंदाजी के विकास के लिए पूर्व उमुख्यमंत्री सह सिल्ली विधायक सुदेश महतो से आज मंगलवार को मुलाकात की।इस दौरान खिलाड़ियों के साथ खेल के विकास पर विशेष चर्चा हुई। बता दें कि चंद्रमणि कॉलेज के डायरेक्टर सहित यांत्रिक अभियंता और तीरंदाजी से जुड़े हुए हैं।इसलिए लोधमा में उनके कॉलेज में उन्होंने अपने परिसर में तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का प्रयास कर रहे हैं।श्री महतो ने मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों के लिए भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया है और जल्द ही वे कॉलेज में तीरंदाजी केन्द्र का विधिवत रूप से शुभारंभ करेंगेम इसके लिए उन्होंने दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक प्रकाश राम और शिशिर महतो के निर्देशन में प्रशिक्षक अंकिता तिवारी को पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में केन्द्र खुलने की सूचना से खिलाड़ियों और ज़िले में हर्ष का माहौल है।

error: Content is protected !!