Ranchi:दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस की आम लोगों से अपील,पंडाल भ्रमण के दौरान वाहनों का नहीं के बराबर करें प्रयोग,सुरक्षा के दृष्टिकोण से पंडाल भ्रमण के दौरान गहने का प्रयोग से परहेज करें
राँची।दुर्गा पूजा को लेकर राँची पुलिस आम जनता से अपील करते हुए कहा है,कि पंडाल भ्रमण के दौरान हर संभव प्रयास करेंगी वाहनों का प्रयोग ना के बराबर करें। पंडाल भ्रमण के दौरान अभिभावक अपने बच्चे के जेब एक पर्चा रखें, जिसमें उसके अभिभावक का नाम पता और मोबाइल नंबर लिखा हो।सुरक्षा के दृष्टिकोण से पंडाल भ्रमण के दौरान गहने का प्रयोग से परहेज करें।
डायल 100 पर कॉल कर पुलिस को दे सूचना
राँची पुलिस ने अपील करते हुए कहा है कि यदि कोई भटका हुआ बच्चा, वृद्ध या कोई महिला मिले तो 100 पर कॉल कर कर पुलिस को सूचना दें।किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें,किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान मिले तो उसके पास नहीं जाए इसकी सूचना पुलिस को दें,पूजा के दौरान अपने वाहनों में डबल लॉक लगाएं,असामाजिक और अनैतिक कार्यों से दूर रहें।