बार-बार बेवकूफ कहने से नाराज पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी, रातभर शव के साथ सोया….शव को झारखण्ड से छत्तीसगढ़ ले भागा… पुलिस ने आरोपी पति को दबोचा…

 

रामगढ़।झारखण्ड में पत्नी द्वारा बार-बार बेवकूफ कहे जाने से पति इतना नाराज हो गया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी। यही नहीं हत्या के बाद आरोपी पति बेड पर शव के साथ रातभर सोया और फिर एंबुलेंस से शव बिलासपुर (छत्तीसगढ़) ले गया। यहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना 23 नवंबर की है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने आरोपी को रामगढ़ पुलिस के हवाले किया।दंपती की 10 महीने की एक बेटी भी है। आरोपी प्रदीप कुमार निषाद बिलासपुर के आमगांव का रहने वाला था। वो अपनी पत्नी किरण देवी और बेटी के साथ रामगढ़ के केदला में रहता था। प्रदीप यहां एक ईंट भट्ठा में मजदूरी करता था।

प्रदीप ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि किरण से उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी। इसके बाद से दोनों में खूब विवाद होता था। वो अक्सर प्रदीप को बेवकूफ कहती थी, जिससे उसे बहुत बुरा लगता था। 23 नवंबर की रात किरण के सो जाने के बाद आरोपी ने उसी के दुपट्टे से उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी।

हत्या के बाद शव के बगल में 10 महीने की बेटी को सुलाकर वह भी बच्ची के बगल में सो गया। अगली सुबह करीब 3 बजे उसने बोलेरो मंगाया और शव को कोठार ले गया। पत्नी को गंभीर रूप से बीमार बता कर एंबुलेंस की व्यवस्था कर शव को अपने पैतृक गांव बिलासपुर ले गया। वहां पहुंचने पर उसने अपने ससुर को फोन कर किरण की मौत की सूचना देकर गांव आने को कहा।

दामाद की बातों पर संदेह होने पर किरण के पिता ने शव को उनके घर लाने को कहा। लेकिन आरोपी शव को अपने घर ले गया और अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगा। इसी दौरान किरण के चाचा संजय निषाद ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस जीरो एफआईआर दर्ज कर प्रदीप के घर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

गला घोंटने से किरण की मौत की पुष्टि होने पर छत्तीसगढ़ पुलिस आरोपी प्रदीप को हिरासत में लेकर झारखण्ड के रामगढ़ जिला के वेस्ट बोकारो ओपी पहुंची। आरोपी को वेस्ट बोकारो पुलिस के हवाले कर सारे साक्ष्य और रिपोर्ट सौंप दिया।