चाईबासा:फिर आइईडी ब्लास्ट में एक निर्दोष ग्रामीण महिला की मौत,लकड़ी लाने जंगल जा रही थी….
चाईबासा।झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में भाकपा माओवादी द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए सारंडा जंगल में लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से एक और निर्दोष ग्रामीण महिला की मौत हो गई है। यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिला के घौर नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना और मुफस्सिल थाना के बॉर्डर पर स्थित मारीदिरी जंगल का है।बताया जा रहा है यह घटना शुक्रवार सुबह की है।बताया जाता है कि जब पाताहातु गांव निवासी गांगी सुरीन जंगल लकड़ी लाने जा रही थी।तभी नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी के चपेट में महिला आ गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई।वहीं ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई। लेकिन खबर लिखे जानें तक पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना नहीं हुई है।बताया जाता है कि अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पुलिस पूरी सतर्कता बरतते हुए घटनास्थल के लिए सीआरपीएफ जवानों की टुकड़ी के साथ रवाना होगी। हालांकि इस संबंध में पुलिस की ओर से कोई बयान नहीं मिल पाया है।