जमीन विवाद में थाना प्रभारी पर दबाव बनाने का प्रयास: पिठौरिया थाना ने जिस जमीन पर लगाया है 107 उसकी शिकायत लेकर पहुंच गया एक पक्ष एसएसपी कार्यालय…

राँची। जिस जमीन पर पिठौरिया थाना ने 107 लगा रखा है उसकी शिकायत लेकर एक पक्ष एसएसपी से शिकायत करने पहुंच गया। एसएसपी को शिकायत पत्र लेकर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। मामला पिठोरिया थाना क्षेत्र के जमुवारी मौजा में जमीन से जुड़ा है। जहाँ एक ही जमीन पर दो पक्ष के लोग अपनी दावेदारी कर रहे है। दोनों पक्ष उक्त जमीन पर जमीन में जबरन कार्य कराना चाहते है। जबकि इस मामले पिठौरिया थाना ने उक्त जमीन से सम्बंधित दोनो पक्षो पर 107 के तहत निरोधत्मक कार्यवाई की गई है।

थाने में दिया गया था आवेदन

मामले को लेकर एक पक्षकार इम्तियाज अंसारी द्वारा पिठोरिया थाना आवेदन दिया था। जिसके बाद कांड संख्या 97/20 दर्ज किया गया था। वही दूसरे पक्ष के सुजाउद्दीन अंसारी द्वारा उक्त जमीन में कार्य किया जा रहा था। जमीन पर कार्य रोकने के लिए एक पक्षकार इम्तियाज अंसारी द्वारा थाना में आवेदन दिया गया। जिसके बाद थाना के द्वारा जमीन में चल रहे कार्य रोक दिया गया और वर्तमान थाना प्रभारी ने कांड संख्या 128/20 दर्ज किया। जिसके बाद द्वितीय पक्षकार सुजाउद्दीन अंसारी के द्वारा एसएसपी कार्यालय में थाना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया

144 के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को भेजा गया प्रतिवेदन

थाना प्रभारी का कहना है कि जमीन विवाद होने की वजह से दोनों पक्षों के निरोधत्मक दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 की कार्रवाई की गई। धारा 144 की कार्रवाई के लिए अनुमंडलीय पदाधिकारी रांची को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा गया है। लेकिन उसके बाद भी द्वितीय पक्षकार मोहम्मद सूजाउद्दीन के द्वारा 9-10 लोगो के साथ मिलकर उक्त जमीन पर मकान कार्य प्रारंभ कर दिया था। जबकि दोनों पक्षकारों को यह आदेश था कि जब तक मामले में फैसला नहीं आता है तब तक किसी भी कार्य उक्त जमीन रोक लगी रहेगी।

error: Content is protected !!