स्वास्थ्य मंत्री का फर्जी हस्ताक्षर कर अनुबंध का विस्तार करने की कोशिश, स्वास्थ्य विभाग के आप्त सचिव ने कराया केस दर्ज…
राँची।स्वास्थ्य मंत्री का फर्जी हस्ताक्षर कर एक आवंटित कार्य के अनुबंध को विस्तार करने का मामला डोरंडा थाना में दर्ज हुआ है। प्राथमिकी स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण सह आपदा प्रबंधन विभाग के आप्त सचिव ओम प्रकाश सिंह ने दर्ज कराई है। प्राथमिकी मेसर्स मेडिसाइट हेल्थ केयर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद तेलंगाना के विरुद्ध दर्ज कराया गया है। बताया गया है कि मंत्री का फर्जी हस्ताक्षर कर एक पत्र निर्गत किया गया। जिसमें मेसर्स मेडिसाइट हेल्थ केयर सर्विस प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद तेलंगाना से प्राप्त आवेदन के आधार पर उनको आवंटित कर्य के अनुबंध पर विचार विमर्श के लिए विभागीय पदाधिकारी के साथ कार्यालय कक्ष में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। जबकि उक्त कार्यालय आदेश विभाग से मंत्री के हस्ताक्षर पर निकला ही नहीं। जांच के क्रम में पाया गया कि उक्त निर्गत पत्र फर्जी है। षडयंत्र, फर्जीवाड़ा कर उक्त पत्र के माध्यम से संभावित फर्म को आर्थिक लाभ पहुंचाने की कोशिश की गई। जिसके जांच के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। डोरंडा थाना में भादवि की धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।