#अलर्ट:खुफिया एजेंसियों ने सरकार को किया अलर्ट, कहा- तुरंत बंद करें ये 52 चीनी एप्स..

नई दिल्ली।वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी तनाव के बीच भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को चीन एप को लेकर आगाह किया है। खुफिया एजेंसियों ने सरकार से कहा है कि या तो चीन से जुड़े 52 मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक कर दिया जाए या लोगों को इनका इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाए।

खुफिया एजेंसियों का कहना है कि इन एप्स का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है। ये ऐप बड़े पैमाने पर डेटा को भारत से बाहर भेज रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार को जो लिस्ट भेजी है उसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप जूम, टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, एक्सएंडर, शेयर इट और क्लीन मास्टर जैसे एप शामिल हैं।

इस साल अप्रैल में गृह मंत्रालय ने जूम के इस्तेमाल को लेकर एक अडवाइजरी जारी की थी। मंत्रालय ने यह अडवाइजरी नेशनल साइबर सिक्यॉरिटी एजेंसी कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पॉन्स टीम इंडिया (CERT-in) के प्रस्ताव पर जारी की थी। भारत पहला देश नहीं है जिसने सरकार में जूम एप के इस्तेमाल पर रोक लगाई।

इससे पहले ताइवान ने भी सरकारी एजेंसियों को जूम एप के इस्तेमाल से रोक दिया। जर्मनी और अमेरिका भी ऐसा ही कर चुके हैं। कंपनी ने गृह मंत्रालय की अडवाइजरी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह यूजर्स की सिक्यॉरिटी को लेकर गंभीर है।

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने जो नाम दिए हैं, वो इस प्रकार हैं।

TikTok
Vault-Hide
Vigo Video
Bigo Live
Weibo
WeChat
SHAREit
UC News
UC Browser
BeautyPlus
Xender
ClubFactory
Helo
LIKE

ये कुछ एप हैं इसके अलावा 38 और एप हैं जिनकी लिस्ट सरकार के पास भेज दी गई है और जल्द ही इस पर कार्रवाई हो सकती है।

error: Content is protected !!