AK-47 बरामदगी मामला: ईडी ऑफिस पहुंचे राँची पुलिस के पदाधिकारी
राँची। प्रेम प्रकाश के ठिकाने से दो एके-47 बरामदगी मामला में राँची पुलिस के पदाधिकारी एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे हैं। गुरुवार को अरगोड़ा थाना प्रभारी ईडी ऑफिस पहुंचे है. बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ईडी के अधिकारियों को हथियार से संबंधित मामले की जानकारी देंगे। गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन मामले में ईडी की टीम जांच कर रही है।बुधवार सुबह से ही झारखंड के चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को हरमू स्थित शैलोदय आवास से दो एके-47 बरामद हुआ। दोनों एके-47 एक अलमारी में रखा हुआ था।साथ ही 60 कारतूस भी मिले है।जिसके बाद ईडी ने दोनों हथियार को जब्त कर लिया है।
बारिश होने की वजह से प्रेम प्रकाश के स्टाफ के यहां दोनों सिपाहियों ने रखा था एके-47
एके-47 बरामदगी मामले में राँची पुलिस के जांच में खुलासा हुआ है कि राँची जिला बल के दो आरक्षी द्वारा लिखित सूचना दिया गया, कि दोनों आरक्षी मंगलवार को ड्यूटी करने के बाद वापस लौट रहे थे।इसी दौरान बारिश होने के कारण अपने पूर्व परिचित प्रेम (प्रकाश के स्टाफ) के पास अपना एके 47 और गोलियां अलमारी में रख कर चाबी लेकर अपने घर चले गए। बुधवार को जब हथियार लेने वापस आए तो आवास में देखा कि छापेमारी की जा रही है, जिसके कारण यह हथियार नहीं ले पाए. दोनों एके-47 और गोलियों को लेने के लिए ईडी से पत्राचार किया गया है इस घोर लापरवाही के लिए दोनों आरक्षण को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।