झारखण्ड के नए DGP बने अजय कुमार सिंह,अधिसूचना जारी..

राँची।झारखण्ड कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह झारखण्ड के नए डीजीपी नियुक्त किए गए हैं।इससे संबंधित अधिसूचना राज्य सरकार के द्वारा मंगलवार की रात जारी कर दी गई है।बता दें झारखण्ड कैडर के 1987 बैच के आईपीएस नीरज सिन्हा शनिवार को रिटायर हो गए।जिसके बाद झारखण्ड पुलिस तीन दिन बिना कप्तान के रहे। मंगलवार को अजय कुमार सिंह को झारखण्ड का नया डीजीपी नियुक्त कर दिया गया।इससे पहले डीजीपी पद को लेकर सस्पेंस बरकरार था।तीन नामों की चर्चा थी,जिसमें सीबीआई में प्रतिनियुक्त अजय भटनागर, पुलिस हाउसिंग के एमडी सह डीजी एसीबी अजय कुमार सिंह और रेल एडीजी अनिल पालटा का नाम शामिल था।

अजय कुमार सिंह वर्तमान में झारखण्ड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी के पद पर पदस्थापित थे। इसके अलावा इनके पास एसीबी डीजी का अतिरिक्त प्रभार था।डीजीपी के चयन के लिए यूपीएससी ने सीबीआई में प्रतिनियुक्त अजय भटनागर, पुलिस हाउसिंग के एमडी सह डीजी एसीबी अजय कुमार सिंह और रेल एडीजी अनिल पालटा का नाम भेजा था।वरीयता के आधार पर भेजे गए इन तीनों नामों में से किसी एक को डीजीपी बनाया जाना था। जिसके बाद सरकार ने अजय कुमार सिंह के नाम पर अपनी मुहर लगाई।

error: Content is protected !!