अजब गजब:झारखण्ड में सिपाही को वर्दी के लिए भत्ता 4000 रुपए,वहीं डीएसपी को अब पहली बार मिलेगा मात्र एक हजार…..

–डीएसपी रैंक को नहीं मिलता था वर्दी भत्ता,मंगलवार को एक हजार रुपये प्रतिवर्ष के लिए जारी हुआ आदेश

–एएसआई से इंस्पेक्टर तक को मिलता है 4500 भत्ता, एसपी को वर्दी के लिए 20 हजार रुपये सालाना

राँची।।झारखण्ड भी अजब है। यहां डीएसपी को वर्दी के लिए एक हजार रुपये प्रति वर्ष भत्ता मिलेगा। इस संबंध आदेश पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को जारी किया है। वहीं पुलिस संवर्ग में मिलने वाले वर्दी भत्ता पर एक नजर डाला जाय तो सिपाही व हवलदार को 4000 रुपए, एएसआई से इंस्पेक्टर रैंक तक को 4500 और एसपी को 20 हजार रुपये सालाना मिलता है। डीएसपी रैंक के साथ इस विसंगति पर पुलिस मुख्यालय का तर्क है कि डीएसपी को पहले वर्दी भत्ता नहीं मिलता था। इस वर्ष से फिलहाल 1000 रुपए प्रति वर्ष वर्दी भत्ता के रूप में दिए जाने संबंधित आदेश जारी हुआ है। पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार से डीएसपी के लिए भी दूसरे पड़ोसी राज्यों की तरह वर्दी भत्ता दिए जाने संबंधित प्रस्ताव दिया है, जो सरकार के पास विचाराधीन है।

किन्हें कितना मिलता है सालाना वर्दी भत्ता

–सिपाही से हवलदार : 4000 रुपए।

–एएसआई से इंस्पेक्टर : 4500 रुपए।

–एसपी : 20 हजार रुपए।

–डीएसपी रैंक को : 1000 रुपए, वह भी इस वर्ष से

error: Content is protected !!