सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन:देवेंद्रनाथ महतो सहित 1500 पर गैर जमानती धाराओं में लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज….

 

–19 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों पर हमला करने सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त करने का आरोप

राँची।मुख्यमंत्री आवास घेराव मामले में लालपुर थाना में देंवेंद्रनाथ महतो सहित 18 के विरुद्ध नामजद व 1500 सहायक पुलिस के विरुद्ध गैरजमानती धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कार्यपालक दंडाधिकारी राँची संजय कुमार के बयान पर लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। इन पर गंभीर और संगीन आरोप लगाए गए है। इन पर आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान इन लोगो ने पुलिस पर हमला किया। सरकारी काम में बाधा डाला और वाहनों में तोड़फोड़ की। इनके विरुद्ध आंदोलन स्थल पर मौजूद दंडाधिकारी संजय कुमार के द्वारा लालपुर थाना (केस कांड संख्या 185/24) में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिन्हें नामजद आरोपी बनाया गया है उनमें देवेंद्रनाथ महतो, संतोष महतो, अविनाश कुमार द्विवेदी, विवेकानंद गुप्ता, उज्जवल कुमार, शांति मुंडा, विवेक राम, राजेंद्र हसदा, मोहित कुमार, सोनाली हेंब्रम, स्मिता कुमारी, अमित कुमार, शैलेंद्र कुमार, ममता कुमारी, शुभम कुमार दुबे, समीर कुमार प्रधान, इंद्रदेव मुंडा, किरण कुमारी, पूनम कुमारी, करिश्मा टोप्पो सहित 1500 सहायक पुलिस शामिल है। इनके विरुद्ध बीएनएस की धारा 61(2), 189(2)(3)(4), 223, 121(1)(2), 125 (ए)(बी), 132 ,133, 134, 109, 324 (4)(5) के तहत ममला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय हो कि देवेंद्र नाथ महतो विशेष प्रशासनिक निगरानी में रिम्स अस्पताल में पिछले 5 दिनों से इलाजरत है।

पुलिस पर किया गया हमला कई हुए थे घायल

दर्ज प्राथमिकी में इन सभी पर आरोप है कि ये लोग 19 जुलाई को प्रदर्शन के दौरान आक्सीजन पार्क के पास बैरिकेडिंग लगा कर पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद भी ये लोग सीएम आवास की ओर आगे बढ़े। पुलिस बल पर इन लोगो ने जानलेवा हमला किया। इन लोगो ने पुलिस कर्मियों पर पत्थरबाजी की और रोके जाने के बाद भी उनपर डंडा चलाते रहे। जब प्रदर्शन कर रहे लोग उग्र होने लगे तब पुलिस ने उनपर हल्का बल प्रयोग किया। इस घटना में लालपुर थाना प्रभारी सहित करीब 25-30 पुलिस कर्मी जख्मी हुए थे। प्रदर्शन के दौरान सरकारी वाहनों पर भी पथराव किया गया था।